मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी मंदिर में फोटो और वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, चरण स्पर्श पर भी लगी रोक

By: Pinki Sat, 02 Oct 2021 09:05:35

मिर्जापुर : मां विंध्यवासिनी मंदिर में फोटो और वीडियोग्राफी पर लगा प्रतिबंध, चरण स्पर्श पर भी लगी रोक

मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में मां विन्ध्यवासिनी मंदिर में अब भक्त फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी नहीं कर सकेंगे। शारदीय नवरात्र की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा ने स्टेट बैंक चौराहे पर स्थित प्रशासनिक भवन में विभागवार बैठक की। इस बैठक में उन्होंने 9 दिनों तक मां विंध्यवासिनी का चरण स्पर्श पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने के निर्देश दिए है और साथ ही 2 अक्तूबर सेमंदिर पर फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर भी रोक लगाने की हिदायत दी है। बैठक के बाद कमिश्नर एवं जिलाधिकारी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंदिर के आसपास खरीदी गई संपत्तियों में से अतिक्रमण हटाने के लिए क्षेत्राधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया। फूड विभाग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विंध्य क्षेत्र में समस्त होटल एवं मिठाई की दुकानों से नमूने लें।

मां विंध्यवासिनी दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार तंग गलियों से नहीं गुजरना पड़ेगा। विंध्य कॉरिडोर के तहत चार प्रमुख गलियों के चौड़ीकरण से अब भक्त आराम से मां के दरबार में पहुंच सकते है। विंध्य पर्वत की विशाल शृंखला का भक्त अब रोपवे में बैठ निहार सकेंगे। साथ ही मां विन्ध्धवासिनी दरबार में आने वाले भक्त त्रिकोण परिक्रमा करते है। कहा जाता है त्रिकोण परिक्रमा करके भक्त मनचाहा फल की प्राप्ति होती है।

वृद्ध भक्तों को पहाड़ों की सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई हुआ करती थी, इसलिए रोपवे बनने से वृद्ध भक्त आराम से मां अष्टभुजा और मां कालीखोह का दर्शन कर सकेंगे। शारदीय नवरात्र के पूर्व ही विंध्याचल धाम में यात्रियों की सुविधा के लिए नगर पालिका परिषद आवागमन, सफाई और प्रकाश व्यवस्था की तैयारी को दुरुस्त करने में लग गया है।

विंध्य कॉरिडोर के चलते किए गए तोड़फोड़ के बिखरे मलबों और जाम नालियों के कारण नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। लिहाजा समय के पूर्व सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए नगरपालिका के सैकड़ों कर्मचारी विंध्य धाम में व्यवस्था बनाने में लगे हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com